पृथ्वी में लगभग 110 तत्व पाए जाते है जिसमे ऑक्सीजन (47%), सिलिकॉन (28%),
एलुमिन्यम (8%), एवं लोहा (5%) प्रमुख है निर्माण विधि के अनुसार चट्टान तिन
प्रकार के होते है –
1. आग्नेय चट्टान (Fgneous
Rock)
आग्नेय चट्टान का निर्माण ज्वालामुखी के मैग्मा ( लावा ) के ठंडा होने से होता
है इसलिए आग्नेय चट्टान को प्रारंभिक चट्टान कहा जाता है आग्नेय चट्टान रवादार होता
है इस चट्टान में खनिज संपदा, पेट्रोलियम, जीवाश्म नहीं पाया जाता है |
आग्नेय चट्टान तिन प्रकार के
होते है जो निम्न है –
i.
पतालीय अग्नेय चट्टान :-
जब ज्वालामुखी का मैग्मा पृथ्वी के धरातल से ज्यादा निचे रह जाता है तो यहाँ
पर मैग्मा जम कल एक अलग प्रकार का चट्टान बनता है जैसे – ग्रेनाईट |
ii.
मध्यवर्ती अग्नेय चट्टान :-
जब ज्वालामुखी का मैग्मा पृथ्वी के कुछ निचे रह जाता है तो इस प्रकार के
चट्टान का निर्माण होता है | जैसे – फैकोलिथ, बैथोलिथ, सिल ( - ), डाइक ( | ) |
iii.
वाह्य अग्नेय चट्टान :-
जब ज्वालामुखी का मैग्मा पृथ्वी के धरातल पर आ जाता है तो इस प्रकार के चट्टान
का निर्माण होता है | जैसे – बेसाल्ट |
बेसाल्ट चट्टान के अपरदन से काली
मिट्टी ( रेगुर मिट्टी ) का मिर्माण होता है इस मिट्टी में कपास की व्यापक खेती
होती है इस लिए इसे कपासी मिट्टी भी कहा जाता है |
2. अवसादी चट्टान (
Sedimentary Rock ) :-
अग्नेय चट्टान एवं रूपांतरित चट्टान के अपरदन एवं निक्षेप से अवसादी चट्टान का
निर्माण होता है अवसादी चट्टान में ही खनिज संपदा पेट्रोलियम एवं जीवाश्म पाया
जाता है पुनः अवसादी चट्टान भी 3 प्रकार के होते है जो निम्न है –
I.
यांत्रिक क्रियाओ द्वारा निर्मिंत अवसादी चट्टान :-
जैसे – बालुका पत्थर ( Sand Stone ), गोलाश्म / काग्लोमेरेत, लोयस चिका (
Clay) |
II.
जैविक क्रियाओ द्वारा निर्मित अवसादी चट्टान :-
जैसे – कोयला ( Coal ), चुना पत्थर ( Lime Stone ) |
III.
रासायनिक क्रिया द्वारा निर्मित अवसादी चट्टान :-
जैसे – खड़िया (Cholck), सेलखड़ी ( Gypsum ), नमक का चट्टान ( Salt Rock )
3. रूपांतरित / कायांतरित
चट्टान :-
रूपांतरित चट्टान का निर्माण अवसादी या अग्नेय चट्टान के अत्यधिक ताप एवं दाब
के कारण होता है यह काफी कठोर चट्टान होता है इस चट्टान में खनिज सम्पदा एवं
जीवाश्म नहीं पाए जाते है कुछ महत्वपूर्ण रूपांतरित चट्टान निम्न है –
मूल चट्टान रूपांतरित
चट्टान
I.
शैल स्लेट
II.
चुन्पत्थर / डोलोमाइट संगमरमर
III.
काग्लोमेरेट क्वार्ट जाईट
IV.
ग्रेनाईट निस
बेसाल्ट येम्फिवोलाइट
0 Comments