1. Digital Computer
2. Analog Computer
3. Hybrid Computer
⭕ Digital Computer
वह कंप्युटर जो अंक(0,1) पर काम करता है उस कंप्युटर को हम Digital Computer कहते है, यह कंप्युटर सबसे अधिक उपयोग में लाया जानेवाले Computer है|
यह कंप्युटर मुख्यतः 4 प्रकार का होता है |
1. Super Computer
Super Computer आकर मे बहुत बड़ा होता है और डाटा को प्रोसेस करने मे भी सब से तेज होता है, इस कंप्युटर का उपयोग वैज्ञानिको के द्वारा रिसर्च करने के लिए किया जाता है | इस कंप्युटर का उपयोग आम लोगों नहीं कर सकते है| इस कंप्युटर पर एक साथ 1000 लोग काम कर सकते है |
2. Mainframe Computer
Mainframe Computer भी आकर मे बड़ा और डाटा को प्रोसेस करने मे तेज होता है, लेकिन सुपर कंप्युटर के अपेक्षा कम होता है | इस कंप्युटर का उपयोग भी वैज्ञानिक क्षेत्र मे किया जाता है|
3. Mini Computer
यह कंप्युटर मुख्यतः बड़े बड़े Company / Organisation / work Station मे उपयोग किया जाता है इस कंप्युटर की क्षमता Mainframe Computer के अपेक्षा कम होता है |
4. Micro Computer
इस कंप्युटर को Personal Computer के नाम से भी जाना जाता है इस कंप्युटर का उपयोग आम लोगों के द्वारा किया जाता है | इस कंप्युटर की क्षमता सबसे कम होती है |
⭕ Analog Computer
यह कंप्युटर Analog सिग्नल पर काम करता है इस कंप्युटर मे इनपुट के रूप मे तरंगो का उपयोग किया जाता है |
⭕ Hyprid Computer
Digital तथा Analog Computer के मिश्रण से बने कंप्युटर को Hyprid Computer कहा जाता है, इस कंप्युटर मे Digital तथा Analog दोनों के गुण होते है |


0 Comments